Mahindra Be6 Suv Electric car price in india, features, Mileage & Specification: साल 2025 में महिंद्रा ने लॉन्च किया धमाकेदार महिंद्रा बीई 6 इलेक्ट्रिक कार जिसकी कीमत 18.90 से 30.50 लाख तक

Mahindra Be6 Suv Electric car Price : को लेकर खबरे आ रही है की यह साल 2025 में 18.90 लाख की कीमत से लेकर 30.50 लाख तक की कीमत में लॉन्च होने वाला दमदार और बेहतरीन इलेक्ट्रिक कर है इस कार को इस्तेमाल करने वाले कस्टमर और रव्यू से मिली जानकारी के हिसाब से इसकी फीचर मायलेज और बहुत से स्पेसिफिकेसन है जेसे बैट्री कैपेसिटी 59 Kwh, रेंज 557 Km, पावर 228 bhp ऐसे कई नीचे दिए गए है |

महिंद्रा बीई 6 कार

Mahindra Be6 car Mileage ( मायलेज )

Mahindra Be6 car Mileage : इस कर की मायलेज की बात करे तो 557 कीमी तक है यह कार पेट्रोल या डीजल से नहीं चलती है यह एक इलेक्ट्रिक एसयूवी कर है इसमे 59 Kwh की क्षमता वाला बैटरी है जो की इसे डीसी चार्जर 20 मिनट मे ओर ऐसी चार्जर से 6-8.7 घंटे में चार्ज किया जा सकता है, जो की 557 किलोमीटर तक एक बार चार्ज करने पर चलती है|

Mahindra Be6 car Features

Mahindra Be6 car Features : महिंद्रा बीई6 कार के फीचर की बात करे तो इसमे बहुत ही नए फीचर है जैसे ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग, रियर कैमरा, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, की लेस एंट्री, वॉइस कमांड, क्रूज कंट्रोल, पार्किंग सेंसर, पावर विंडो, एडवांस्ड इंटरनेट फीचर्स, एड्स, एयर प्यूरीफायर, बूट स्पेस जैसे कई और फीचर मिल रहे है जो नीचे दिए है |

Mahindra Be6 Car

Mahindra Be6 car Specification

Mahindra Be6 car Specification : महिंद्रा बीई6 कार स्पेसिफिकैशन की बात करे तो बहुत सी खूबया है ऐसे मे इस साल महिंद्रा बीई6 कार लेने की सोच रहे है तो इसकी स्पेसिफिकैशन और फीचर को जरूर चेक करें जैसे बैटरी क्षमता, रेंज, चार्जिंग टाइम, एलेक्ट्रिक इंजन, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, 12.3 इंच इन्फोटेन्मेंट सिस्टम, पुश बटन ऑटो हेडलैंप, ऑटो वाइपर, कंसोल स्टोरेज कुलिंग, टीपीएमएस अलर्ट, सींगल ज़ोन ऑटो ऐसी, एलेक्स और चैट जीपीटी, चार्जिंग लिमिटर, ड्राइविंग एनलेक्टिस, ऑटो अपडेट, मल्टी फाँकसन स्टीयरिंग व्हील जैसे और जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें |

महिंद्रा

Leave a Comment