akrtechnews.com

Redmi turbo 4 pro price in india, लॉन्च Date & Specifications : अप्रैल 2025 में रेडमी ने लॉन्च किया 7550 mAh की पावरफुल बैटरी वाला स्मार्टफोन के साथ 90W फास्ट चार्जर जल्दी देखे |

Redmi turbo 4 pro

Redmi turbo 4 pro price in india : जाने भारत में क्या है ? इसकी कीमत

रेडमी में लॉन्च किया Redmi turbo 4 Pro लेकिन मिली खबरों के अनुसार भारत में इसकी Price यानि कीमत लगभग 29,000 से लेकर के 33,000 के आस पास रहने वाली है यह फोन 12 GB Rem + 512 GB स्टोरेज, 16 GB Rem + 512 GB स्टोरेज और 16 GB Rem + 1TB स्टोरेज में भी उपलब्ध होगी |

चीन मे Redmi turbo 4 pro की कीमत भारत से बहुत कम होगी चीन में इस फोन की कीमत लगभग 25,000 हजार से लेकर 27,000 हजार तक रहने वाली है |

Redmi Turbo 4 Pro लॉन्च Date : जाने कहा हुआ है ? लॉ

रेडमी के इस फोन को लेकर मिली खबरों के मुताबिक कंपनी ने इस फोन को अप्रैल 2025 मर लॉन्च करेगी | अगर आप Redmi Turbo 4 Pro फोन खरीदने की सोच रहे है, तो आपको बता दे की यह मोबाईल सबसे पहले इस कंपनी के होम मार्केट चीन में लॉन्च किया जाएगा | भारत में लॉन्च को लेकर अभी तक कोई ऑफिसियल सूचना नहीं मिली है, मिली जानकारी के मुताबिक इसे ग्लोबल मार्केट में मे आने लगभग कुछ हफ्ते लग सकते है |

Redmi Turbo 4 Pro Smart phone

Redmi Turbo 4 Pro Specifications : जाने क्या – क्या है ? इसकी विशेषताए

इस साल अप्रैल 2025 में लॉन्च होने वाला इस मोबाईल फोन में बहुत सारी खूबिया है | यदि आप इस साल 2025 में कोई मोबाईल फोन खरीदने की सोच रहे है तो आप एक बार इस फोन Redmi Turbo 4 Pro की Specifications को जरूर देखे | इसमे न केवल 7550 mAh की बैटरी है बल्कि इसमे 50MP + 8MP रियल कैमरा, 20MP सेल्फ़ी कैमरा, Snapedragon 8s Gen 4 चिपसेट वाला पावरफूल प्रोसेसर है और 90W फास्ट चार्जर जैसे बहुत से फीचर्स मिल रहे है, जो नीचे दिए गए है |

चिपसेट Snapedragon 8s Gen 4
ऑपरेटिंग सिस्टम Android 15
रैम & स्टोरेज 16GB – 1TB
बैटरी 7550mAh
रिफ्रेश 120Hz
रियर केमरा 50MP + 8MP
सेल्फ़ी केमरा ( Front Camera ) 20MP
स्क्रीन 6.83 Inch

Redmi Turbo 4 Pro Display

इस फोन में 6.83 इंच का OLED स्क्रीन वाला डिस्प्ले मिलता है साथ ही 2800 x 1280 pixel रेजोल्यूशन और 120Hz की रिफ्रेश रेट, 3.0GHz क्लाक स्पीड साथ ही बहुत तेज धूप मे भी उपयोग करते समय उपयोगी साबित हो सकती है क्योंकि इसमे 3200 निट्स की पीक ब्राइटनेस है, फिंगरप्रिंट सेंसर और Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जो की यह प्रोसेसर बहुत ही अड्वान्स क्षमताओ के साथ आता है |

Redmi Turbo 4 Pro Camera

Redmi Turbo 4 Pro में 50MP+8MP दुअल रियर कैमरा मिलता है जो की OIS सेंसर और ultra wide के साथ है इसके सामने की कैमरा में 20MP का लेंस दिया है जो की सेल्फ़ी, वीओग्राफी और विडिओकॉल के लिए बेहतर हो सकता है |

REDMI TURRBO 4 PRO

Redmi Turbo 4 Pro Battery

7550 mAh का पवरफुल बैटरी दिया गया है | क्योंकि एक बेहतर फोन के लिए पवरफुल बैटरी का होना बहुत जरूरी होता है तभी आप फोन को बिना चार्ज किए लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते है | Redmi Turbo 4 Pro इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए इस बड़ी बैटरी को जल्दी से चार्ज करने के लिए इस स्मार्ट फोन में 90वाट का फास्ट चार्जिंग का इस्तेमाल किया गया है |

Redmi Turbo 4 Pro RAM & Storage

इस फोन में अलग – अलग रेम और स्टोरेज वेरियंट है जेसे 12GB Rem + 256GB का इन्टर्नल स्टोरेज, 16GB Rem + 512GB का इन्टर्नल स्टोरेज और 16GB Rem + 1TB का इन्टर्नल स्टोरेज दिया गया है जो की फोन को बेहतर चलाने के लिए पवरफुल रैम और स्टोरेज का होना जरूरी है ऐसे में Redmi Turbo 4 Pro में RAM & STORAGE का विशेष ध्यान रखा गया है |

अगर ये सारी जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले साथ ही हमे कॉमेंट मे बताए ये इनफार्मेशन आपको केस लगा |

Know more

watch on

Exit mobile version